Kangana Ranaut : कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivi) का ट्रेलर रिलीज़ होते ही छा गया। फैंस को उनका ये अंदाज़ काफी पसंद आ रहा है। ट्रेलर को जबरजस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है। ट्रेलर के बाद अब फिल्म ‘थलाइवी’ का पहला गाना ‘चली चली’ भी रिलीज़ हो चूका है। इस गाने में कंगना बेहद खूबसूरत नज़र आ रही है। इस गाने में कंगना अपने अंदाज और ऐक्टिंग से लोगों को दिवंगत जयललिता की याद दिलाने में सफल नजर आ रही हैं।

पिछले दिनों कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस गाने का टीज़र शेयर किया था। जिसके बाद से ही फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे है। यह गाना अब रिलीज़ हो चूका है और लोगों को इतना पसंद आ रहा है की फैंस ने यह तक कहना शुरू कर दिया की वह पांचवां नैशनल अवॉर्ड भी अपने नाम कर जाएंगी।

इस गाने में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) गुलाबी लिबास में झरने के नीचे डांस करते हुए नज़र आ रही है, जिसमे वह बेहद खूबसूरत नज़र आ रही है। अपनी एक्टिंग से कंगना ने यह साबित कर दिया है की वह किसी भी रुप में ढल सकती है। कई फैन्स ने कंगना के गुलाबी ड्रेस को देखकर कहा, ‘यह ठीक वैसी ही ड्रेस है, जैसी जया अम्मा अपनी फिल्मों में पहना करती थीं।

आपको बता दे फिल्म ‘थलाइवी’ 23 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म को एएल विजय ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के अलावा भाग्यश्री, मधु, प्रकाश राज, और अन्य कलाकार भी फिल्म में दिखाई देंगे। फिल्म में अरविंद स्वामी एमजीआर की भूमिका में होंगे, जो जयललिता को राजनीति में लेकर आए थे। यह फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज़ होगी। बता दे की हाल ही में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को फिल्म ‘मणिकर्णिका’ और ‘पंगा’ के लिए नैशनल अवार्ड से नवाज़ा गया है।

Previous articleअब आलिया भट्ट भी हुई कोरोना पॉजिटिव
Next article‘सैम मानेकशॉ’ की बनेगी बायोपिक ‘विकी कौशल’ होंगे लीड रोल में