अभिषेक बच्चन लंबे समय बाद किसी फिल्म में दिखने वाले है। फिल्म “लूडो” में अभिषेक एक किडनैपर का रोल निभा रहे है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ आदित्य रॉय कपूर , राजकुमार राव , पंकज त्रिपाठी , फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा मुख्य किरदार में नज़र आएंगे।
इस फिल्म को डायरेक्ट किया है अनुराग बासु ने और इस फिल्म के प्रोडूसर भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार है। यह फिल्म “नेटफिल्क्स ” पर 12 नवंबर 20 को रिलीज़ होगी। वैसे तो फिल्म “लूडो” के ट्रेलर को ऑडियंस का खूब प्यार मिल रहा है। अब देखना है की यह फिल्म दर्शको के दिल को कितना छू पाती है।