Brahmastra Movie Update:रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) का दर्शको को काफी समय से इंतज़ार है। इसकी शूटिंग अलग अलग लोकेशन पर हुयी। लेकिन कोरोना महामारी के कारण फिल्म की शूटिंग कुछ वक़्त के लिए रुक गयी थी। पर अब इस फिल्म (Brahmastra) की शूटिंग दोबारा शुरू हो चुकी है। खबरे है की फिल्म की शूटिंग जल्द ही खत्म हो जाएगी। अब फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र'(Brahmastra) के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आयी है। इन तस्वीरों में मां काली की प्रतिमा के सामने आलिया भट्ट और रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में आलिया और रणबीर के साथ निर्देशक अयान मुखर्जी भी हैं।
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म (Brahmastra) की कुछ तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में आलिया भट्ट के साथ रणबीर कपूर और फिल्म के डायरेक्टर आयन मुखर्जी नज़र आ रहे है। आलिया ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अपनी इस फिल्म की जर्नी को एक आशीर्वाद बताया है। इसी के साथ अयान और रणबीर को मैजिकल बॉयज़ कहा है।
View this post on Instagram
इस फिल्म (Brahmastra) को आयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा मौनी रॉय भी मुख्य भूमिका में नज़र आएगी। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) में मौनी रॉय नेगेटिव रोल में नज़र आएँगी। आपको बता दे की आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पहली बार एक साथ काम कर रहे ही। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का टाइटल मार्च 2019 में ही लोगों के सामने रिलीज़ किया गया था। यह पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज की जाएगी।