Filhaal 2 First Look : Akshay Kumar Aur Nupur Sanon Ki Dard Bhari Prem Kahani – पिछले साल अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) और नूपुर सेनन (Sanon) की ‘कुछ ऐसा कर कमाल कि तेरा हो जाऊं, मैं किसी और का हूं फिलहाल कि तेरा हो जाऊं।’ इस गाने ने खूब धूम मचाई थी। इस गाने में अक्षय और नूपुर की फ्रेश जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। इस गाने को दर्शकों का बहुत प्यार मिला और साथ ही इस गाने ने लोगों के दिलों को भी छुआ। अब इस गाने का सेकंड वर्जन आ रहा है, जी हां अक्षय और नूपुर एक बार फिर ‘फ़िलहाल 2’ (Filhaal 2) में नज़र आएंगे।
एक बार फिर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और नूपुर सेनन ( Nupur Sanon) दर्शकों का दिल चुराने आ रहे है। अक्षय ने अपने इस नए गाने (Filhaal 2 ) का फर्स्ट पोस्टर रिलीज़ किया है। 30 जून को इस गाने का टीज़र रिलीज़ किया जायेगा। आपको बता दे पिछली बार की ही तरह इस गाने को भी सिंगर ब्री प्राक ने ही अपनी आवाज़ दी है।
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर पोस्टर लॉन्च करते हुए अक्षय कुमार( Akshay Kumar) लिखते हैं, ‘और दर्द जारी है… यदि ‘फिलहाल’ ने आपके दिल को छुआ तो ‘फिलहाल 2 – मोहब्बत’ आपकी रूह को छू लेगी। पेश है फर्स्ट लुक। हमारे साथ बने रहिए, 30 जून को गाने का टीजर रिलीज हो रहा!’
इससे पहले इस साल अप्रैल महीने में अक्षय कुमार( Akshay Kumar) ने घोषणा की थी कि ‘फिलहाल’ म्यूजिक वीडियो का दूसरा पार्ट(Filhaal 2) जल्द ही आने वाला है। इससे पहले 2019 में रिलीज ‘फिलहाल’ गाने की पॉप्युलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस गाने को यूट्यूब पर खबर लिखे जाने तक 10 बिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। आपको बता दे नूपुर सेनन (Nupur Sanon) बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति सेनन की छोटी बहन है।