पिछले साल जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का निधन हो गया था। इस खबर से उनके घरवाले और फैंस पूरी तरह शॉक्ड हो गए थे। सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ थी। इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया। फिल्म को देख कर आप इमोशनल भी हो जाओगे। इस फिल्म के टाइटल सांग के लिए फराह खान को बेस्ट कोरयॉग्रफी क फिल्म फेयर अवार्ड (Film Fare Award) मिला है। फराह खान (Farah Khan) ने यह अवार्ड सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को समर्पित किया है।
View this post on Instagram
फिल्म ‘दिल बेचारा’ को मुकेश छाबड़ा ने डायरेक्ट किया है और फराह खान (Farah Khan) ने इस फिल्म में कोरियॉग्रफी की थी। फराह खान (Farah Khan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है,’दिल बेचारा मेरा सातवां फिल्मफेयर अवार्ड है,यह मेरे लिए खास है। सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) के साथ मेरा इकलौता गाना जिन्होंने मेरी अच्छी कोरियॉग्रफी को आसानी से बेहतरीन गाने में तब्दील कर दिया। आज इस अवॉर्ड को लेते हुए खट्टीमीठी फीलिंग हुई… थैंक्यू मेरे भाई मुकेश, मैंने सोचा कि मैं तुम्हारी मदद कर रही हूं मगर मामला एकदम उल्टा था।’
आपको बता दे की 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अपने बांद्रा वाले घर में मृत पाए गए थे। मामला काफी उलझ गया था और सुशांत का केस CBI को सौंपा गया लेकिन अभी तक CBI कुछ नतीजे पर नहीं पहुँच पायी है। NCB भी इस मामले की जाँच कर रही है। अब तक NCB ने 33 लोगो को हिरासत में लिया है। बता दे की रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक को NCB ने गिफ्तार किया था। रिया और शौविक दोनों करीब 1 महीने तक जेल में रहे थे। हालांकि दोनों अभी बेल पर बाहर आ गए है।