Ek Duje Ke Vaaste 2: टीवी एक्ट्रेस कनिका कपूर ने एक दूजे के वास्ते 2 शो छोड़ दिया है. वह इस शो में लीड रोल मे थीं. इस शो में उनको जिसने रिप्लसे किया है, उनका नाम भी सामने आ गया है

टीवी एक्ट्रेस कनिका कपूर ने एक दूजे के वास्ते 2 शो छोड़ दिया है. वह इस शो में लीड रोल मे थीं. इस शो में उनको जिसने रिप्लसे किया है, उनका नाम भी सामने आ गया है. बताया जा रहा है कि उड़ान में इमली का किरदार निभाने वाली विधि पांड्या उनको रिप्लेस करने वाली हैं.

बाहुबली प्रभास के साथ शादी करना चाहती है कृति सेनन, फिल्म

Ek Duje Ke Vaaste 2: एक तरफ जहां उनका शो छोड़ने का कारण कॉन्ट्रैक्ट का खत्म होना बताया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर खबरें ये भी हैं कनिका अब दूसरे प्रोजेक्ट्स पर भी ध्यान देना चाहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ताक्शी नेगी जो की सीरियल में अवनी का किरदार निभा रही हैं उन्हें भी शो छोड़ने के लिए बोला जा सकता है हालांकि इसका कारण अभी तक पता नहीं चला है.

Previous articleसिद्धार्थ शुक्ला के जाने से गहरे सदमे में है शहनाज़ गिल
Next articleAlia Bhatt Height | Weight | Age | Boyfriend | Family | Biography | Wiki