मोनी रॉय को भला कौन नहीं जानता टीवी सीरियल से लेकर फिल्मो तक अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीता है। ‘सास भी कभी बहु थी।’ से अपनी करिअर शुरुआत करने वाली मोनी ने बहुत ही कम समय में अपनी अदाकारा का लोहा मनवाया है। सबसे ज्यादा लोकप्रियता उन्हें ‘नागिन’ सीरियल से मिली। फिर उन्होंने फिल्मो की ओर रुख किया। वंहा भी उन्हें सफलता मिली।
अब पिछले कई महीनो से मोनी रॉय दुबई में ही है। मोनी के मंगेतर सूरज नांबियार भी वही रहते है। खबरें है की मोनी जल्द अपने मंगेतर से शादी के बंधन में बंध जाएगी। इसी बीच मौनी दुबई के ज़ू में नजर आईं हैं। जू में वो जानवरों को पत्तियां खिलाती नजर आ रही हैं
View this post on Instagram
वर्कफ़्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी वेब सीरीज ‘लंदन कॉन्फिडेंशियल’ रिलीज हुई है और इसमें उनके काम को काफी पसंद भी किया जा रहा है। मौनी रॉय स्टारर यह सीरीज क्राइम और थ्रिलर से भरपूर है। उन्होंने इस फिल्म में पहली बार रॉ एजेंट का काम किया है। इसके अलावा मौनी रॉय जल्द ही रणबीर कपूर , आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी नजर आने वाली हैं।