Last updated on March 8th, 2022 at 08:35 am

Salman Khan Ki Life Par Banegi Documentary Film – बॉलीवुड के दबंग खान यानि की सबके भाईजान सलमान खान (Salman Khan) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। सलमान खान की जिंदगी पर एक फिल्म बनने जा रही है। जिसमे उनकी जिंदगी से जुड़े हर पहलू को दिखाया जायेगा। इस डॉक्यूमेंट्री में सुपरस्टारडम, कॉन्ट्रोवर्सी, बॉक्स ऑफिस हिट, रॉकी रोमांस सहित सलमान की जिंदगी के सभी दिलचस्प किस्से को ओटीटी डॉक्यूमेंट्री में शामिल किया जायेगा। एक न्यूज़ पोर्टल के मुताबिक इस डॉक्यूमेंट्री में सलमान खान की पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी से जुडी हर किस्से को दर्शाया जायेगा।

सलमान खान (Salman Khan) के इस डॉक्यूमेंट्री में उनके परिवार, उनके को-स्टार्स, डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर और को- ऐक्टर एंड ऐक्ट्रेसस के इंटरव्यू को भी शामिल शामिल किया जायेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के ऊपर काम शुरू हो गया है। यह डॉक्यूमेंट्री सलमान खान की विज फिल्म्स और अप्लॉज एंटरटेनमेंट मिलकर प्रोड्यूस करने जा रही है। न्यूज पोर्टल के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के प्रीमियर के लिए एक टीम ने पहले ही एक ओटीटी के साथ बातचीत शुरू कर दी है।

सलमान खान (Salman Khan) के वर्कफ़्रंट की बात करे तो वह इस वक़्त ‘टाइगर 3’ की शूटिंग में व्यस्त है। इस फिल्म की शूटिंग रूस में चल रही है। इस फिल्म में सलमान के साथ कटरीना रोमांस करती नज़र आएगी। इसके बाद सलमान खान एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में भी नज़र आएंगे। इसके अलावा सलमान खान शाहरुख खान की ‘पठान’, आमिर खान स्टारर ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘एंटीम: द फाइनल ट्रुथ’ में आयुष शर्मा के साथ नजर आएंगे।