प्रभुदेवा एक जाने माने कोरिओग्राफर और डायरेक्टर है। इसके अलावा वो एक बहुत अच्छे कलाकार भी है। तमिल के साथ साथ प्रभुदेवा ने हिंदी फिल्मो को भी डायरेक्ट किया है और साथ ही अभिनय भी कर चुके है। इस समय इंटरनेट पर चर्चा है कि प्रभुदेवा दूसरी बार शादी कर रहे हैं। कुछ साल पहले प्रभुदेवा अपनी पत्नी रामलता से विवाद होने के बाद अलग हो गए थे।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभुदेवा अपनी भांजी के साथ रिलेशनशिप में है और खबरे है की वो दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। फ़िलहाल इस बात पर अबतक प्रभुदेवा और उनकी टीम की तरफ से कोई कन्फ़र्मेशन नहीं आया है।

prabhudeva 1

प्रभु देवा इस समय सलमान खान की फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ का डायरेक्शन कर रहे हैं। इसके अलावा कई तमिल फिल्मों में लीड रोल में नजर आएंगे। ऐक्टर के तौर पर ‘पोन मनिकवेल’ प्रभु देवा की 50वीं फिल्म है। वह इस फिल्म में पहली बार पुलिस की भूमिका में नजर आएंगे।

प्रभुदेवा ने अबतक “वांटेड, रावडी राठौड़, एबीसीडी, दबंग 3 और स्ट्रीट डांसर इन बॉलीवुड मूवी को डायरेक्ट किया है। उनकी अपकमिंग मूवी ‘राधे :योर मोस्ट वांटेड भाई ‘ है। जिसमे सलमान खान मुख्य भूमिका निभा रहे है। फैंस को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है।

 

Previous articleअभिषेक बच्चन और राजकुमार राव की फिल्म “लूडो” का ट्रेलर रिलीज़
Next articleदिलचप्स है फिल्म ‘लूडो ‘