‘धूम’ फिल्म की सीरीज काफी हिट रही है। धूम की पहली सीरीज में जॉन अब्राहम विलन के रोल में नज़र आये थे। दूसरे सीरीज में ऋतिक रोशन और तीसरे सीरीज में आमिर खान। अब खबरे आ रही है की ‘धूम 4’ के लिए दीपिका पादुकोण का नाम फाइनल किया गया है। दरसल मेकर्स इस बार ‘धूम 4’ के लिए फीमेल विलन चाहते है और इस बारे में दीपिका से भी बातचीत शुरू हो गयी है। खबरों के मुताबिक दीपिका काफी एक्ससिटेड है नेगेटिव रोले निभाने के लिए।
आपको बता दे की दीपिका और शाहरुख़ खान यशराज के साथ फिल्म ‘पठान’ साइन कर चुके है जिसकी शूटिंग अभी चल रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका पादुकोण प्रभास के साथ भी एक फिल्म साइन कर चुकी है और इसके अलावा दीपिका डायरेक्टर शकुन बत्रा के फिल्म में भी काम कर रही है। ऐसे में यशराज की ‘धूम 4’ के लिए उन्हें डेट निकालनी पड़ेगी।
यशराज फिल्म्स की इस सीरीज की अगली फिल्म का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यशराज भी इस साल अपनी कुछ बड़ी फिल्मों को लॉन्च करना चाहता है जिसमें ‘धूम’ सीरीज की चौथी फिल्म भी शामिल है। धूम सीरीज की फिल्में अपनी हॉलिवुड स्टाइल के ऐक्शन सीक्वेंस के लिए काफी पॉप्युलर रही हैं।