Last updated on May 1st, 2021 at 02:02 pm
Deepika Padukone Share Her Childhood Photo- बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इंडस्ट्री की टॉप हीरोइन में से एक है। जैसा की सभी जानते है दीपिका एक्टर होने से पहले एक सफल मॉडल रही है। उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। बॉलीवुड में उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मे दी है। इसके साथ ही दीपिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वो अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज अपने फैंस के साथ शेयर करती है।
उन्होंने अब अपने बचपन की एक तस्वीर (Deepika Padukone Childhood Photo)शेयर की है जो फैंस का ध्यान खींच रही है।
View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बचपन की अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वह बैठी हुई हैं। वह काफी क्यूट लग रही हैं। दीपिका पादुकोण ने इसके साथ लिखा, ‘इंदिरानगर की गुंडी हूं मैं!’ ऐक्ट्रेस ने इसके साथ लॉफिंग इमोजी बनाया है और बताया है कि तस्वीर मामा पादुकोण ने क्लिक ही है।
हाल ही में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपनी वेबसाइट लॉन्च की है। वेबसाइट लॉन्च पर दीपिका के पति रणवीर सिंह बहुत खुश नज़र आये। बात करे दीपिका के वर्क फ्रंट की तो वह जल्द ही रणवीर सिंह के साथ फिल्म ’83’ में नज़र आएँगी।इसकेअलावा फिल्म ‘द इंटर्न’, फिल्म ‘पठान’में भी काम करेगी। दीपिका पिछली बार फिल्म ‘छपाक’ में नज़र आयी थी।