Last updated on November 8th, 2020 at 04:43 pm

Deepika Padukone Film Fee: दीपिका पादुकोणे को भला कौन नहीं जनता। अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती से सबका दिल जितने वाली दीपिका को उनके फैंस बहुत चाहते है। हाल ही में खबर आयी है की दीपिका सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म “पठान” में नज़र आनेवाली है। इस फिल्म में शाहरुख़ खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोणे नज़र आएंगे। यह एक ऐक्शन ड्रामा फिल्म होगी जिसकी शूटिंग नवंबर के अंत तक शुरू हो जाएगी। फिल्म में जॉन अब्राहम निगेटिव रोल में होंगे और इसके लिए वह 20 करोड़ रुपये की फी लेंगे।

deepika padukone and shahrukh khan

Deepika Padukone film upate: एक रिपोर्ट के मुताबिक यह पता चला है की दीपिका इस फिल्म के लिए 15 करोड़ की भारी भरकम फीस ले रही है। यंहा आपको यह भी बताते चले की दीपिका बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस है। शाहरुख और यशराज फिल्म्स चाहते हैं कि दीपिका ही इस फिल्म में फीमेल लीड में रहें। अगले साल दीपिका इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगी।

Hot! – ऋतिक रोशन ने ख़रीदे मुंबई में 2 फ्लैट कीमत जानकर हैरान हो जायेंगे आप।

खबरे है की इस फिल्म का टोटल लागत 200 करोड़ से ज्यादा है। आदित्य चोपड़ा इस फिल्म को प्रोडूस कर रहे है और वो इस फिल्म को इंटरनेशनल लेवल का बनाना चाहते है। माना जा रहा है कि 2021 की दिवाली पर इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा। हालांकि कोरोना वायरस को देखते हुए इस बारे में अभी कुछ निश्चित नहीं कहा जा सकता है।

Previous articleएजाज खान : अपने दोस्त से क़र्ज़ लेकर “बिग बॉस 14” में आये है एजाज
Next articleअजय देवगन के डायरेक्शन में काम करेंगे अमिताभ बच्चन