DDLJ – शाहरुख़ खान और काजोल की अब तक की सबसे सुपरहिट फिल्म “दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे ” को आज 20 अक्टूबर को 25 साल पुरे हो गए। यह फिल्म 1995 में रिलीज़ हुई थी और बहुत बड़ी हिट भी साबित हुई आज भी ये फिल्म लोगो की पसंद बानी हुई है। ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के सिल्वर जुबली पूरे करने पर लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर पर दोनों स्टार का स्‍टैचू लगाया जाएगा।

फिल्म के एक सिन से होगा स्टैचू का लुक

पता चला है की लंदन के लीसेस्टर सक्वायर पे शाहरुख़ और काजोल का स्टैचू DDLJ मूवी के एक सीन्स में से होगा। हार्ट ऑफ लंदन बिजनेस एलायंस से जुड़े मार्क विलियम्स ने एक रिपोर्ट में कहा की “दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे ” सफल फिल्मो में से एक है। मूर्ति लगाने का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात है।

Also read – कंगना रनोत को पसंद नहीं आया तनिष्क का विज्ञापन

मार्क विलियम्स ने टीम को बहुत बधाई दी है और साथ ही कहा यह स्टैचू बॉलीवुड की लोकप्रियता को और आगे बढ़ाएगा। उन्होंने कहा यह अब तक की एक सफल बॉलीवुड फिल्म रही है जिसकी लोकप्रियता अब तक बानी हुई है

मुख्य किरदार

ddlj star cast
DDLJ ki StarCast

इस फिल्म में मुख्य किरदार में शाहरुख खान ,काजोल ,अमरीश पूरी ,अनुपम खेर ,फरीदा जलाल और मंदिर बेदी ,सतीश शाह थे। इस फिल्म का डायरेक्शन आदित्य चोपड़ा ने किया था। इस फिल्म के सभी गाने सुपरहिट साबित हुए आज भी ये लोगो की पसंद बनी हुई है।

advert – Skylarkhosting

Previous articleसंजय दत्त के फॅमिली ने दी खुशखबरी : लेटेस्ट कैंसर टेस्ट से मिली अच्छी खबर
Next articleसिद्धार्थ शुक्ला को देखा गया बिग बॉस हाउस के बाहर