क्रिमिनल जस्टिस के पहले सीजन की सफलता के बाद अब उसका दूसरा सीजन भी आ गया है। क्रिमिनल जस्टिस : बिहाइंड क्लोज्ड डोर। इस बार कहानी न केवल बहुत अलग है बल्कि बहुत सारे सामाजिक मुद्दों पर बात भी करती है। इस बार कुछ ऐसे मुद्दों पर बात की गई है जिन पर समाज बात नहीं करना चाहता है। समाज बात न करे इससे मुद्दा खत्म नहीं हो जाता, और इसी बारे में पूरी सीरीज है। यहां मुद्दा उसी बात को बनाया गया है जिसे मुद्दा नहीं समझा जाता।
इस वेब सीरीज़ के मुख्या किरदार है : पंकज त्रिपाठी, कीर्ति कुल्हारी, जीशू सेनगुप्ता, अद्रिजा सिन्हा, मीता वशिस्ट, आशीष विद्यार्थी, अनुप्रिया गोयनका और दीप्ती नवल।
इस वेब सीरीज़ को रोहन सिप्पी और अर्जुन मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। यह एक थ्रिलर ड्रामा है जो औरतो के खिलाफ हो रहे अत्याचार को बंया करता है।