वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। ट्रेलर रिलीज़ होते ही छा गया है। इस फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है। ट्रेलर देखते ही आपको 90s की गोविंदा और करिश्मा की जोड़ी याद आ जाएगी। आज से २५ साल पहले गोविंदा और करिश्मा ने फिल्म ‘कुली नंबर 1’ में काम किया था। इस फिल्म सफलता के झंडे गाड़े थे। कहानी और अंदाज बिल्कुल वही 25 साल पुराना है। वरुण धवन रोल में जम रहे हैं, लेकिन इतना जरूर है कि वह कम से कम ट्रेलर में गोविंदा जैसा जादू नहीं चला पाए हैं।
ट्रेलर के रिलीज़ होते ही लोगो के मिले जुले रेस्पॉन्स आ रहे है। वैसे तो ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है लेकिन जब बात रीमेक की आती है तो फिल्म को कम्पैर किया जाता है ओरिजिनल फिल्म से। ट्रेलर तो एंटेरटेनिंग लग रहा है। साथ ही वरुण और सारा की जोड़ी को भी लोग पसंद कर रहे है।
मुख्य किरदार
इस फिल्म की कहानी वही 25 साल पुरानी है बस अंदाज़ नया है। इस फिल्म में वरुण धवन के साथ सारा अली खान दिखायी देंगी दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे। इस फिल्म में परेश रावल, जावेद जाफरी, जॉनी लीवर, राजपाल यादव और टीकू तलसानिया अहम किरदार में नज़र आएंगे। फिल्म 25 दिसंबर को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। कोरोना की वजह से इसकी रिलीज में देरी हुई है।