Last updated on March 3rd, 2021 at 05:28 am

वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म ‘कूली नंबर 1’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है। ट्रेलर को अबतक लाखों व्यूज मिल चुके है। सारा और वरुण पहली बार एक साथ काम कर रहे है और लोगो को उनकी जोड़ी भी खूब पसंद आ रही है।

फिल्म का पहला गाना ‘हुस्न है सुहाना’ रिलीज़ हो चूका है। अब एक और धमाकेदार गाना सामने आया है ‘मिर्ची लगी तो’ यह गाना पुरानी ‘कुली नंबर 1’ के गाने का ही रीक्रिएट वर्जन है जिसमें वरुण धवन और सारा अली खान जमकर ठुमके लगाते दिख रहे हैं। हालांकि पुराने गाने की तरह इस गाने को भी कुमार सानू और अल्का याग्निक ने ही गाया है।

इस गाने को रीक्रिएट किया है लिलो जॉर्ज और डीजे चीता ने। इस गाने में सारा और पूनम तिवारी दोनों ने अपनी आवाज़ दी है। गाने में वरुण धवन और सारा अली खान के चमकीले कपड़े और जोरदार लटके-झटके देखने में फैन्स को जरूर मजा आएगा।

Previous articleराजकुमार राव नज़र आएंगे ‘बधाई हो’ के सीक्वल में
Next articleरणबीर कपूर ने कन्फर्म की अपनी शादी की बात।