Last updated on March 8th, 2022 at 08:35 am
Salman Khan Ko Rokne Wale CISF Officer Ko Mila Inam – बॉलीवुड के भाईजान यानि की सलमान खान (Salman Khan) अक्सर किसी ना किसी खबरों के कारण चर्चा में बने रहते है। हाल ही में सलमान खान अपनी फिल्म ‘टाइगर 3’ की शूटिंग के लिए मुंबई से रूस के लिए रवाना हो रहे थे। सलमान खान बिना चेकिंग कराये ही अंदर जा रहे थे तभी उन्हें CISF के अधिकारी ने रोक लिया। सलमान खान को रोकने के बाद उस अधिकारी ने उन्हें मास्क उतारने को कहा था और चेकिंग थी। आपको बता दे CISF के इस अधिकारी का नाम सोमनाथ मोहंती (Somnath Mohanty) है और वो एएसआई के तौर पर बहाल हैं। उनके इस काम की बहुत सराहना हुई। सोशल मीडिया पर वो हीरो बन गए और सलमान को रोकने वाला वीडियो खूब वायरल हुआ। लोग बोलने लगे कि ऐसे ही अपनी ड्यूटी निभानी चाहिए।
View this post on Instagram
लेकिन इस वीडियो के सामने आते ही मीडिया में यह खबरें आने लगी की सलमान खान (Salman Khan ) को रोकने की वजह से CISF अधिकारी सोमनाथ का फोन जब्त कर लिया गया है, ताकि वह मिडिया से बात ना कर सके। लेकिन अब CISF ने इन सभी बातों से इंकार किया है। CISF के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर रहा गया, ‘इस ट्वीट में दी गई जानकारी गलत और निराधार है। सही बात यह है कि संबंधित अधिकारी को अपने कर्तव्य को बेहतरीन तरीके से निभाने के लिए पुरस्कृत किया गया है।’
The contents of this tweet are incorrect & without factual basis. In fact, the officer concerned has been suitably rewarded for exemplary professionalism in the discharge of his duty. @PIBHomeAffairs
— CISF (@CISFHQrs) August 24, 2021
बता दें कि 20 अगस्त को सलमान खान (Salman Khan ) ‘टाइगर 3’ की शूटिंग के लिए रूस जाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे। जब सलमान एयरपोर्ट टर्मिनल की ओर चल रहे थे, तो CISFअधिकारी ने उन्हें अनिवार्य सिक्योरिटी चेक के लिए रोक लिया था। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।