Waman Bhonsle Death – बॉलीवुड के मशहूर फिल्म एडिटर वामन भोंसले (Waman Bhonsle) का लंबी बीमारी के चलते आज निधन हो गया। आपको बता दे पिछले कई समय से वामन जी बीमार चल रहे थे। आज उन्होंने अपने गोरेगांव स्तिथ घर में शाम को आखिरी साँस ली। वह 89 वर्ष के थे। वामन जी अपने करियर की शुरुआत 1969 में राज खोसला की फिल्म ‘दो रास्ते’ से की थी। वामन भोसले को साल 1977 में रिलीज हुई फिल्म ‘इनकार’ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ एडिटर के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था।

वामन भोसले(Waman Bhonsle) ने अपने चार दशक से भी ज्यादा लंबे करियर में ‘मौसम’, ‘हीरो’, ‘कर्ज’, ‘राम लखन’, ‘सौदागर’, ‘अग्निपथ’ जैसी तमाम फिल्मों के लिए काम किया है। वह 2002 में काम से सेवानिवृत्त हुए।

एडिटर वामन भोसले के निधन की खबर के बाद बॉलीवुड के डायरेक्टर सुभाष घई ने संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने लिखा, ‘एक जीनियस फिल्म एडिटर जिसने मेरी पहली फिल्म कालीचरण से लेकर खलनायक तक सभी को एडिट किया। मुझे प्रभावित किया शिक्षक की तरह और मेरी फिल्म ताल को एडिट किया।’

Also read – कोरोना को हराने के बाद पहली बार घर से बाहर निकलीं कटरीना कैफ

Previous articleकोरोना को हराने के बाद पहली बार घर से बाहर निकलीं कटरीना कैफ
Next articleदिशा पाटनी ने शेयर किए ‘सीटी मार’ के BTS वीडियोज