Surekha Sikri Passes Away : Nahi Rahi Diggaj Actress Surekha Sikri – टीवी और फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) का आज 16 जुलाई को देहांत हो गया। एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी ने नेशनल अवार्ड भी जीता था। उन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में अपने अभिनय का लोहा मनवाया था। टीवी सीरियल ‘बालिका वधु’ में वह ‘दादीसा’ का रोल निभाकर घर – घर में पॉपुलर हुई थी। बता दे सुरेखा सीकरी को 16 की सुबह हार्ट अटैक आया था जिसके चलते उनका निधन हो गया।

सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) के निधन की खबर के बाद से टीवी और बॉलीवुड जगत में शोक की लहर है। हर कोई इस दिग्गज अभिनेत्री को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहा है। बता दे सुरेखा सीकरी ने 76 वर्ष की आयु में आखिरी सांस ली। सुरेखा सीकरी के परिवार ने उनके निधन की जानकारी मीडिया को दी है। सुरेखा को दूसरी बार ब्रेन स्ट्रोक पड़ा था।

surekha sikri

बालिका वधु में सुरेखा सिकरी(Surekha Sikri) के साथ काम कर चुकी आनंदी यानि कि अविका गौर ने उनके साथ तस्वीर शेयर कर भावुक पोस्ट से उन्हें श्रद्धांजलि दी। दादी सा मैं आपको हमेशा प्यार करती रहूंगी। मेरी एंजेल गार्जियन। रेस्ट इन पीस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avika Gor (@avikagor)

लगभग 50 साल के अपने ऐक्टिंग करियर में सुरेखा सीकरी Surekha Sikri) ने किस्सा कुर्सी का, तमस, सलीम लंगड़े पे मत रो, मम्मो, नसीम, सरदारी बेगम, सरफरोश, दिल्लगी, हरी भरी, जुबैदा, काली सलवार, रघु रोमियो, रेनकोट, तुमसा नहीं देखा, हमको दीवाना कर गए, बधाई हो, शीर कोरमा और घोस्ट स्टोरीज जैसी मशहूर फिल्मों में काम किया था। फिल्मों के अलावा सुरेखा ने बालिका वधू, एक था राजा एक थी रानी, परदेस में है मेरा दिल, सात फेरे, बनेगी अपनी बात, कसर, कहना है कुछ मुझको, जस्ट मोहब्बत जैसे कई मशहूर सीरियलों में भी काम किया था।