Bipasha Basu on not working in films for the past 7 years: बिपाशा बसु फिलहाल फिल्मों से दूर हैं। उन्हें फिल्मों में आखिरी बार साल 2015 में एक्टिंग करते हुए देखा गया था। वहीं उन्होंने दो साल पहले वेब सीरीज डेंजरस से उन्हें डिजिटल डेब्यू किया था। अब बिपाशा बसु ने फिल्मों से इतने साल दूर रहने की वजह का खुलासा किया है। साथ ही अपने कमबैक को लेकर भी बात कही है।

बिपाशा बसु ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने फिल्मी करियर और निजी जिंदगी को लेकर ढेर सारी बातें कीं। फिल्मों से दूर रहने की वजह पर बात करते हुए बिपाशा बसु ने कहा है कि वह आलसी होने की वजह से फिल्मों में काम नहीं कर रही थीं। अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं कुछ सालों में काम के लिए आलसी हो गई हूं, लेकिन अब 2022 में मैंने वापसी करने का प्लान किया है और कुछ मजेदार कर रही हूं। मैं इस बारे में जल्द घोषणा भी करने वाली हूं।’

basu

बिपाशा बसु ने कोरोना महामारी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि दुनिया किस ओर जा रही है, क्योंकि वायरस ने सभी को घर पर रहने के लिए मजबूर कर दिया था। उस समय सब कुछ इतना अप्रत्याशित था, हममें से किसी ने भी कभी अनुभव नहीं किया था। मैं बहुत सारी भावनाओं से गुजरी, और फिर दिन-ब-दिन जीना शुरू कर दिया, अपने पार्टनर (पति, अभिनेता करण सिंह ग्रोवर) के साथ साधारण चीजों और हर मिनट को एन्जॉय कर रही थी। 2021 उम्मीद लेकर आया, चीजें बदली हैं।’

अपनी बात को खत्म करते हुए बिपाशा बसु ने बताया है कि अब उन्होंने खुद का काम करने वाला एडिट्यूट बना लिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं अब पूरी तरह से ढेर सारी काम करने के लिए तैयार हूं। मैंने इवेंट में शामिल होना शुरू कर दिया है।’ इसके अलावा बिपाशा बसु ने और भी ढेर सारी बातें की हैं। आपको बता दें कि बिपाशा बसु ने साल 1996 में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें आखिरी बार हॉरर ड्रामा फिल्म अलोन में देखा गया था। इस फि्ल्म में उन्होंने अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ अहम किरदार निभाया है। यह फिल्म साल 2015 में आई थी।

Previous articleजॉन अब्राहम की फिल्म ‘Attack Part-1’ का ट्रेलर हुआ आउट, एक्शन से भरपुर है यह फिल्म
Next articleAlia Bhatt to step in Hollywood with Gal Gadot film ‘Heart Of Stone’