Last updated on September 8th, 2021 at 03:02 am
Big Boss OTT : Shamita Shetty Ne Kiya Rakesh Ke Liye Apne Feelings Ka Izhar – ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Big Boss OTT) इन दिनों काफी धूम मचा रहा है। ओटीटी पर यह पहली बार आया है और आते ही छा गया है। बिग बॉस ओटीटी में कनेक्शन सबसे महत्वपूर्ण है। जिसका कनेक्शन मजबूत होगा वही घर में टिकेगा। कनेक्शन की बात करे तो इनदिनों राकेश बापट और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) कनेक्शन खूब सुर्ख़ियों में है। अक्सर राकेश शमिता को मनाते हुए देखे जाते है। दोनों के बीच एक क्यूट सी कैमेस्ट्री है जो दर्शको को भी पसंद आ रही है। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती दिख रही हैं।
बिग बॉस ओटीटी (Big Boss OTT) में राकेश जिस तरह शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) का ख्याल रखते है और उन्हें हर बात पर सपोर्ट करते है इससे उन्होंने शमिता के साथ – साथ दर्शकों का भी दिल जीत लिया है। दर्शक दोनों की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे है। शमिता भी राकेश को पसंद करने लगी है। इस बार शमिता ने राकेश के लिए अपने फीलिंग्स का इज़हार किया है। हाल ही में शमिता अपने हाउस मेट नेहा भसीन से इस विषय पर बात करती दिखी वूट ने इनकी बातचीत का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
View this post on Instagram
बिग बॉस ओटीटी (Big Boss OTT ) के इस वीडियो में नेहा शमिता से पूछ रही है, कि क्या वह और राकेश एक-दूसरे को पसंद करते हैं तो ऐक्ट्रेस कहती हैं, ‘हम एक-दूसरे को वाकई पसंद करते हैं। वह बहुत ही लवली हैं, लेकिन वो मुझे कभी-कभी बहुत कन्फ्यूज लगते हैं। यह मेरे लिए थोड़ा डिस्टर्बिंग है क्योंकि मैं बिल्कुल भी कन्फ्यूज नहीं हूं। मेरे दिमाग में जब मैं कोई चीज ठान लेती हूं तो मैं उस पर कायम रहती हूं।’
अब देखना यह होगा कि आने वाले वक्त में शमिता शेट्टी, राकेश बापट के साथ अपने कनेक्शन को अगले पड़ाव पर ले जाना चाहेंगी या फिर इनका कनेक्शन सिर्फ गेम तक ही सीमित रहेगा।