Salman Khan Ki Big Boss 15 Ka Promo Hua Release – टीवी का मशहूर शो ‘बिग बॉस’ हमेशा से ही चर्चा का विषय बना रहता है। दर्शक इस शो को काफी पसंद भी करते है। अब ‘बिग बॉस’ की बात हो और सलमान खान (Salman Khan) का जिक्र ना हो ऐसा कभी हो सकता है। जी हां हाल ही में ‘बिग बॉस 15′ (Big Boss 15) का प्रोमो रिलीज़ किया गया है। जिसमे सलमान जंगल में घूमते नज़र आ रहे है। प्रोमो में एक खूबसूरत पेड़ दिखाया गया है जिसका नाम ”विश्‍वसुंदरी’ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ETimes TV (@etimes_tv)

सलमान खान (Salman Khan) की ‘बिग बॉस 15’ का प्रोमो देखकर यही लग रह है की इस बार कंटेस्‍टेंट्स को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। प्रोमो में ‘विश्‍वसुंदरी’ पेड़ के लिए एक्ट्रेस रेखा ने अपनी आवाज़ दी है और वह शो के होस्‍ट सलमान खान के साथ एक डायलॉग भी शेयर करती हैं। सलमान पेड़ से घर के गायब होने के बारे में पूछते हैं। इस पर ‘विश्‍वसुंदरी’ कहती हैं कि कंटेस्‍टेंट्स को घर में एंट्री करने से पहले इस जंगल में सर्वाइव करना होगा। प्रोमो पर कैप्‍शन दिया गया है, ‘संकट इन जंगल, फैलाएगा दंगल पे दंगल! क्‍या आप रेडी हैं।’

आपको बता दे इस वक़्त ‘voot’ पर ‘बिग बॉस OTT’ का प्रसारण हो रहा है जिसे मशहूर डायरेक्टर करन जोहर होस्ट कर रहे है। यह शो सिर्फ 6 हफ्तों का है। जिसके बाद ‘बिग बॉस 15’ का आगाज़ होगा जिसे सलमान खान (Salman Khan ) होस्ट करेंगे। बता दे की ‘बिग बॉस 15’ के लिए कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष का नाम तय है। अब देखना होगा और कौन – कौन से चेहरे ‘बिग बॉस 15’ का हिस्सा बनेंगे।

Previous articleबंद हो गई विकी कौशल-सारा अली खान की फिल्म The Immortal Ashwatthama? यह है वजह
Next articleक्या शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा से होनेवाली है अलग ? बच्चों को पालेगी अपनी कमाई से