Bigg Boss 15:  बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) फिनाले से कुछ ही दिन दूर है और उससे पहले घर में डबल इविक्शन हो गया। जिसके बाद घर से देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचुकले (Abhijit Bichukale) बाहर हो गए हैं। अभिजीत अपने होमटाइन महाराष्ट्र के सतारा लौट चुके हैं। बिग बॉस मराठी फेम अभिजीत ने घर जाकर मीडिया से बात की और सलमान खान को काफी खरी खोटी सुनाई है। उन्होंने कहा कि सलमान खान (Salman Khan) काफी डोमिनेटिंग हैं। दरअसल सलमान खान और अभिजीत का एक वीकेंड का वार पर पंगा भी हो गया था।

salman khan and abhijit

अभिजीत बिचकुले ने एबीपी सांझा से बात करते हुए कहा, ”सलमान ने 14 सीजन किए होंगे, वो सोचते हैं कि शो वो चलाते हैं लेकिन 15वां सीजन मेरा है, वो यहां छोटे पड़ गए। सलमान खान अपने बारे में क्या सोचता है, मैं उसे जल्द दिखाऊंगा कि मैं क्या हूं। पिंजरे में एक बाघ था इसलिए तो वो हंटर देकर घुमा रहा था, अब बाग पिंजरे से बाहर आ गया है।” बिचकुले आगे कहते हैं, “सलमान अभी भी अंडे मे हैं, जो बाहर आना चाहता है, जब आएगा तब पता चलेगा। उसके जैसे 100 सलमान मैं गली में खड़ा करूंगा झाड़ू मारे के लिए।”

वीकेंड का वार पर सलमान ने बिचुकले की हरकतों की वजह से उनसे कहा था, ”बिचुकले ये जो आपने गंदी-गंदी गालियां दी थी। कोई दूसरा आपके परिवार को दे, तो आपको कैसा लगेगा। ये वार्निंग दे रहा हूं. मीडवीक आके निकाल के जाउंगा यहां से बाल पकड़ के।” बिचकुले भी गुस्से में आ जाते हैं वो बोलते हैं मैं बोलूं। इस पर सलमान बोलते हैं, ”तू बोलेगा तो घर में आके मार के जाउंगा।”

Previous articleबधाई दो का ट्रेलर हुआ रिलीज़, फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर साथ नज़र आएंगे
Next articleधनुष ने ‘अतरंगी रे’ के सफलता के बाद साइन की दो और बॉलीवुड फिल्म