Bigg Boss 15: रश्मि देसाई (Rashmi Desai) जब से बिग्ग बॉस १५ के घर पहुंची है तब से काफी सुर्खिया बटोर रही है। कभी गुस्सा करते हुए या कभी उम्र रिआज़ (Umar Riaz) के साथ अपनी नज़दीकियों के लिए। इसी बीच रश्मि देसाई ने अपने एक्स-पति नंदिश संधू (Nandish Sandhu) और अपने तलाक़ को लेके एक चौकाने वाली बात कही है। फंस की तरह राखी सावंत (Rakhi Sawant) भी यह बात जाना चाहती थी की रश्मि और नंदिश का आखिर क्यों हुआ था, तो राखी ने यह सवाल रश्मि से पूछ लिया।

rashmi and riaz

पहले तो रश्मि ने कुछ भी बताने से मन कर दिया। रश्मि ने कहा की मेरा बयान किसीकी ज़िन्दगी ख़राब कर सकता है। हालांकि कुछ देर बाद रश्मि देसाई ने खुल कर इस बार में बात किया। उन्होंने कहा “मेरे बोलने से किसी का बुरा होगा तो ये काम मैं नहीं करना चाहती हु।” तो इस पर राखी सावंत ने कहा कि वाकई में उसका बुरा होगा? राखी सावंत की बाते सुनकर रश्मि देसाई ने रोना शुरू कर दिया। रश्मि को रोटा देख कर उम्र भी उनके पास आ कर उन्हें चुप करने लगे।

रश्मि देसाई ने बताया कि नंदीश संधू का जिक्र होने की वजह से मुझे रोना आया है। राखी सावंत मुझसे शादी और तलाक के बारे में बात कर रही थी। वो ऐसी चीज है जिसके बारे में बात करके मुझे दर्द होता है। मैं खुद को संभाल नहीं पाती हूं जब वो आता है। मैं उसे भूल गई थी। उसे याद करके अब मुझे डर लग रहा है। मुझे उस आदमी से डर लगता है पता नहीं क्यों? ऐसे में उमर रियाज ने रश्मि देसाई को संभालने की कोशिश की। उमर रियाज ने रश्मि देसाई को बताया कि वो भी उसे पसंद करते हैं। हालांकि वो घर से बाहर जाने के बाद अपने रिश्ते पर विचार करेंगे।

 

Previous articleनवाज़ुद्दीन सिद्दीकी: फिल्म इंडस्ट्रीज के पार्टी से मुझे बहुत फक्नेस्स नज़र आती है।
Next articleNaagin 6 Teaser: एकता कपूर ने शेयर किया नग्गी 6 का टीज़र