Eijaz Khan opens up – बिग बॉस एक ऐसा शो है जो हमेशा चर्चा का विषय बनती है और बिग बॉस में हिस्सा लेने वाले भी हमेशा सुर्खियों में रहते है। इस बार बिग बॉस 14 में एजाज खान चर्चा में बने हुए है। दरसल इनदिनों “बिग बॉस 14” में एजाज खान के लिए बीते कुछ दिन बहुत ही इमोशनल और मुश्किल भरे रहे। कविता कौशिक और एजाज खान में बहस हुई और कविता कौशिक ने एजाज के निजी जिंदगी के बारे में बहुत कुछ बोला जो उन्हें नहीं बोलना चाहिए था। कविता ने कहा था कि उन्होंने एजाज़ को लॉकडाउन में खाना खिलाया और वह 3 दिन तक उन्हें गोद में लेकर घूमीं। कविता कौशिक यहां तक बोल गईं कि एजाज़ उनके दोस्त नहीं हैं और उन्होंने उनका इस्तेमाल किया।

अपने एक मित्र से लिए पैसे उधार

दरसल “बिग बॉस 14” के हाल ही के एपिसोड में एजाज शार्दुल से कहते है, “मेरे पास अकाउंट में सिर्फ 4000 रुपये ही थे और मैंने अपने दोस्त से 1. 5 लाख रुपये एडवांस लिया। इस पर शार्दुल ने कहा तुम्हें बोलना होगा। उम्मीद मत खोना। रोओ, अपना गुस्सा निकालो। गुस्सा दिखाओ। अपने भांजे के चेहरे को याद करो, मां के चेहरे को याद करो। गुस्से को अपने अंदर उबलने दो और फिर उसे बाहर आने दो।’

एक वक्त ऐसा भी था जब एजाज़ गंभीर रूप से डिप्रेशन का शिकार थे। उन्होंने बिग बॉस के घर में इस बारे में बात की थी और बताया था कि डिप्रेशन से उबरने के लिए वह थेरेपी का सहारा लेते थे। एजाज ने कहा था कि वह अभी भी इस मानसिक बीमारी से बाहर नहीं निकले हैं और अभी भी उन्हें अकेले रहने से डर लगता है।

eijaj khan 2

पागल समझने लगे थे लोग – Eijaz Khan

एक रिपोर्ट के मुताबिक एजाज की हालत डिप्रेशन के कारण बहुत ख़राब हो गयी थी। लोग उन्हें पागल समझने लगे थे। एजाज खान एक बहुत ही बुरे रिलेशनशिप में रह चुके है, जिसका जिक्र एजाज़ ने राजीव खंडेलवाल के शो ‘जज़्बात’ में किया था।

एजाज़ ने कहा था, ‘मैं जब सिंगल था तो बहुत पार्टियों में जाया करता था और वहीं पर मेरी मुलाकात एक लड़की से हुई। वह मेरे घर में रहने लगी क्योंकि उसे कुछ दिक्कत थी। फिर कुछ वक्त के लिए उसके साथ मेरा अफेयर शुरू हुआ, लेकिन मुझे लगने लगा कि यह गलत है। जब मैंने उस लड़की से कहा कि मैं साथ नहीं रह सकता तो उसने साथ रहने के लिए कुछ अजीब हरकत की। उस लड़की ने पुलिस में शिकायत की, मेरे ऊपर रेप का आरोप लगाया और इस कारण में ‘तनु वेड्स मनु 2′ के प्रमोशन में नहीं जा पाया।’

eijaj khan 3

एजाज खान को सीरियल “काव्यांजलि” से बहुत प्रसिद्धि मिली थी। यह सीरियल बहुत हिट रह चूका है। इसमें एजाज खान के साथ अनीता हसनदानी लीड रोले में थी। फ़िलहाल एजाज खान “बिग बॉस 14” में नज़र आ रहे है।

Previous articleअक्षय कुमार की फिल्म “लक्ष्मी” का नया गाना “बम भोले” हुआ रिलीज़
Next articleदिपिका पादुकोणे अपनी अगली फिल्म के लिए लेंगी इतनी भारी फीस