Big Boss Fame Himanshi Khurana Ne Asim Riaz Ke Ghar Par Manai Eid – ‘बिग बॉस 13’ के चर्चित कपल आसिम रियाज़ (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) रियलिटी शो पर मिले और उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद कई बार खबरें आयी की दोनों अब अलग हो चुके है। लेकिन आसिम और हिमांशी ने कभी कुछ नहीं कहा। अब खबरें आ रही है की हिमांशी ने ईद आसिम के घर पर सेलिब्रेट किया है। आपको बता दे कपल लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में है लेकिन हाल ही में दोनों ईद के लिए एकसाथ आए और साथ में त्योहार मनाया।
आसिम रियाज़ ( Asim Riaz) ने इंस्टाग्राम स्टोरी में भी कुछ तस्वीरें शेयर कीं और फैंस को ईद मुबारक कहा। अब फैंस दोनों को साथ देखकर काफी खुश हैं। हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने भी इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की और कॉमेंट सेक्शन में लोगों के रिऐक्शन्स की बाढ़ आ गई। फैंस पूछने लगे कि क्या वह आसिम और उनके परिवार के साथ हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का ये रील देखकर फैंस कमेंट करने लगे ‘मैम ये आसिम (Asim Riaz) का घर है क्या ?’ एक फैन ने यह भी कहा ‘आसिम भाई का घर है ये तो ससुराल में हो मतलब आप। बरहाल आसिम और हिमांशी के साथ देखकर फैंस काफी खुश है,और साथ ही दोनों के अलग होने की बात भी खारिज हुई।