Big Boss 15 update:जैसा की हम सभी जानते है की ‘बिग बॉस 15’ में ‘भारती सिंह’ और उनके पति हर्ष की एंट्री पक्की है। ‘बिग बॉस 14’के फिनाले में इस बात को जनता के साथ साझा किया गया था। साथ ही यह भी बताया गया था की इस बार ‘बिग बॉस 15’ में कॉमन लोगो को भी शामिल किया जायेगा। जिसके ऑडिशन शुरू हो चुके है। आपको बता दे की ‘बिग बॉस 15’को लेकर यह अपडेट सामने आयी है की ‘पवित्र रिश्ता’ में ‘अर्चना’ का किरदार निभा कर मशहूर हुयी अंकिता लोखंडे को सीजन 15 के लिए कॉन्टेक्ट किया गया है और साथ एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को भी अप्रोच किया गया है।
खबर है की अंकिता लोखंडे और तेजस्वी प्रकश को पहले भी ‘बिग बॉस’ से ऑफर आ चुके है। पर दोनों ने कभी हामी नहीं भरी। आपको बता दे ‘बिग बॉस 15’ में जिन सेलिब्रिटी के नाम है उनमे अंकिता लोखंडे का नाम भी शामिल है। अब देखना है की इस बार भी अंकिता और तेजस्वी ‘बिग बॉस’ का हिस्सा बनते है या नहीं।
इन दोनों ऐक्ट्रेसेस के अलावा जिन नामों की चर्चा है उनमें जेनिफर विंगेट, अभिजीत सावंत, अदा खान जैसी सिलेब्रिटीज़ शामिल हैं। हालांकि, अभी तक किसी तरह का ऑफिशल कन्फर्मेशन नहीं है।