इस शनिवार वीकेंड का वार के एपिसोड में होने वाला है बड़ा धमाका क्यूंकि सलमान खान एक नए बल्कि तीन-तीन घरवालों पे बरसने वाले है। सलमान खान ने जय भानुशाली, प्रतिक सहजपाल और उम्र रियाज़ को फटकार लगायी। इस रिपोर्ट में हम प्रतिक सहजपाल के बारे में बात करते है।
सलमान खान ने लगायी प्रतिक की क्लास
कलर्स ले सोशल मीडिया पेज पर शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमे सलमान प्रतिक सहजपाल को खूब खरी खोटी बोलते हुए दिखे। सलमान ने प्रतिक लप फटकार लगते हुए कहा – प्रतिक में वो लाइन कभी क्रॉस नहीं करता। इसका क्या मतलब था जो तुम राजीव को बोले थे। मैं तुमपर जोक्स बनाऊ ? तोह तुम दो सेकंड में रो दोगे। तुम लाइन क्रॉस कर रहे हो। तुम्हारे साथ मैं ही होना चाहिए था। तुम भीक मांगते इस घर से बहार जाने के लिए।
इसपर प्रतिक कहते है की उनका यह मतलब नहीं था ,प्रतिक कसम भी कहते है लेकिन सलमान खान का गुस्सा तब भी काम नहीं होता। पूरी बात क्या है और किसलिए सलमान खान भड़के प्रतिक सहजपाल पर वो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।
सलामन खान ने पहले भी प्रतिक को उनके हरकतों और एक्शन्स के लिए डांटा था। फिर प्रतिक में काफी सुधर भी आये ,इसके लिए सलमान खान ने भी तारीफ़ की थी उनकी। लेकिन अब इस हफ्ते प्रतिक फिर सलमान खान के निशाने पे आगये है। देखना होगा इसे प्रतिक के गेम में कितना असर होगा।