Aa raha Hai ‘Balika Vadhu’ Season 2, Promo Hua Release – टीवी का मोस्ट पॉप्युलर सीरियल ‘बालिका वधु’ एक बार फिर आनेवाला है। जी हां एक बार फिर एक नए अंदाज़ में ‘बालिका वधु’ सीजन 2(‘Balika Vadhu’ Season 2) दर्शको के दिलों पर राज़ करने आ रहा है। हाल ही में शो के मेकर्स ने इसका प्रोमो भी रिलीज किया हैं। बता दे इस शो का दूसरा सीजन भी पहले सीजन की तरह समाज में होने वाले बाल विवाह की बुरी प्रथा पर बेस्ड हैं। वही अब इस शो में सारे नए किरदार दर्शको को देखने को मिलने वाले है।
View this post on Instagram
बालिका वधु सीजन 2 (‘Balika Vadhu’ Season 2) के प्रोमो की बात करे तो एक प्यारी से नई आनंदी की झलक दिखाई गई है, जिसने बाल विवाह की बुरी प्रथा को जड़ से खतम करने के लिए जन्म लिया है। प्रोमो में ये छोटी सी प्यारी बच्ची कलरफुल लहंगे चुनरी को पहने हुए खेलती हुई दिखाई दे रही है। जिसमें बैकग्राउंड में आवाज आती है ,और उसे देखकर एक महिला कह रही है’ अरे कितनी सुंदर बच्ची है। इसके लिए तो नन्हा सा राजकुमार ढूंढना पड़ेगा। ‘इसके बाद महिला उस प्यारी से बच्ची गोद में उठाकर खिलाने लगती हैं।
आपको बता दे ‘बालिका वधु’ का सीजन 1′ 2008 में आया था इस शो को दर्शकों का जबरजस्त रेस्पॉन्स मिला था। एक्ट्रेस अविका गौर ने छोटी ‘आनंदी’ की भूमिका निभाई थी। इसके बाद एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी ने ‘बड़ी आनंदी’ की भूमिका निभायी थी। अब ‘बालिका वधु 2’ (‘Balika Vadhu’ Season 2) की शूटिंग राजस्थान में शुरू हो चुकी है। मीडिया सोर्सेज की की मानें तो चाइल्ड आर्टिस्ट श्रेया पटेल छोटी दुल्हन का किरदार निभाएंगी ‘आपकी नजरों ने समझा’ में इससे पहले श्रेया पटेल नजर आ चुकी हैं इनके साथ ही ‘बाल वीर’ एक्टर वंश सयानी दुल्हे के किरदार में दिखेंगे।