Last updated on March 8th, 2022 at 08:32 am

Badhaai Do trailer is out: राजकुमार राव (Rajkummar Rao)और एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने घोषणा करते हुए बाते कि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘बधाई दो’ (Badhaai Do) का ट्रेलर 25 जनवरी को जारी किया जाएगा। अब ऐसा लग रहा है कि फिल्म के निर्माताओं ने ‘बधाई दो’ की रिलीज डेट के बारे में भी खुलासा कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म वैलेंटाइन डे वीकेंड के दौरान रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि हर्षवर्धन कुलकर्णी द्वारा निर्देशित ‘बधाई दो’ वैलेंटाइन डे वीकेंड पर रिलीज होगी। निर्माता इस फिल्म को बड़े पर्दे पर लाने के लिए एकदम क्लियर हैं। पिछले कुछ महीनों में कई टेस्ट स्क्रीनिंग हुई हैं और कई ग्रुप्स से पॉजिटिव रिस्पांस आया है। ‘बधाई हो’ के बाद ‘बधाई दो’ का समय आ गया है और टीम ने 11 फरवरी को फिल्म को बड़े पर्दे पर लाने का फैसला किया है।

पोर्टल से जुड़े सूत्र ने बताया कि सिनेमा हॉल अभी महाराष्ट्र में चालू हैं। हालांकि दिल्ली में अभी भी बंद है। उम्मीद है कि फरवरी के पहले सप्ताह तक दिल्ली सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ फिर से खुल जाएंगे। अगर 11 फरवरी नहीं तो ‘बधाई दो’ 18 फरवरी को परदे पर आएगी। फिलहाल यही प्लान है। ‘बधाई हो’ की तरह इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक मुंबई और दिल्ली में टिके हुए हैं। राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की जोड़ी को बड़े परदे पर देखने के लिए दर्शक भी बेताब हैं।

‘बधाई दो’ के अलावा भूमि पेडनेकर जल्द ही ‘गोविंदा मेरा नाम’ और ‘रक्षाबंधन’ जैसी फिल्मों में दिखाई देंगी। वहीं दूसरी ओर राजकुमार राव ने भी ‘हिट: द फर्स्ट केस’ की शूटिंग शुरू कर दी है।

Previous articleप्रियंका चोपड़ा अभ नहीं करेगी ‘जी ले ज़रा’ फिल्म….??
Next articleBigg Boss 15: अभिजीत बीचुकले भड़के सलमान खान पर, कहा उसके जैसी 100 सलमान खड़ा करूँगा