Last updated on March 3rd, 2021 at 05:28 am

अभी हल ही में खबर आयी थी की अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में अरशद वारसी को साइन किया गया है। अब ताज़ा खबर है की कृति सेनोन के बाद इस फिल्म के लिए जैकलीन की एंट्री हुई है।बताया जा रहा है कि इस फिल्म में एक नहीं बल्कि 2 हिरोइनों की जरूरत है और इसीलिए अब जैकलीन को भी इसमें साइन कर लिया गया है।

akshay kumar and kriti senon

कृति सेनोन इस फिल्म में एक जर्नलिस्ट का किरदार निभा रही है। अक्षय कुमार एक गैंगस्टर की भूमिका निभाएंगे जो की एक एक्टर बनना चाहता है। जैकलीन कौनसा किरदार निभा रही है ये अब तक साफ नहीं हो पाया है फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग जनवरी 2021 से राजस्थान में शुरु होगी। 2 महीने की शूट में इस फिल्म को पूरा किया जायेगा।

जैकलीन अभी धर्मशाला में फिल्म ‘भूत पुलिस’ की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और यामी गौतम हैं। इसके बाद जैकलीन रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ की शूटिंग करेंगी जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह दिखाई देंगे। यह फिल्म सुपरहिट फिल्म ‘अंगूर’ का रीमेक है। यह पहला मौका होगा जबकि जैकलीन और रणवीर एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे।

 

Previous articleसुशांत सिंह राजपूत बने साल 2020 के सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले सेलिब्रिटी
Next articleअक्षय कुमार ने शुरु की ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग