Last updated on March 3rd, 2021 at 05:30 am
Aradhya Bacchan ka video viral Instagram par – बच्चन परिवार अपने आप में ही एक बड़ा नाम है। उनसे जुडी कोई भी बातें अक्सर चर्चा का विषय बन जाती है। ऐसा ही कुछ बच्चन परिवार की बेटी यानि की मेगास्टार अमिताभ की पोती आराध्या के साथ भी होता है। आराध्या से जुड़े कोई भी तस्वीर या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। अभी हाल ही में आराध्या का डांस वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसे फैन्स भी खूब पसंद कर रहे है।
Also read – Roohi film ka gaana release
इस वीडियो (aradhya bacchan ka viral video) में आराध्या अपने पापा अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) और माँ ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bacchan) के साथ फिल्म ‘दोस्ताना’ का सुपरहिट सांग ‘देसी गर्ल’ पर जमकर डांस करती हुयी नज़र आ रही है। यह वीडियो ऐश्वर्या के कजन की शादी का है जंहा उनका परिवार गया हुआ है और यह वीडियो भी वंही का है जिसमे आराध्या स्टेज पर डांस कर रही है।
View this post on Instagram
जनवरी से ही अभिषेक अपनी फैमिली के साथ हैदराबाद में अपनी तमिल फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन’ की शूटिंग कर रहे थे। एक महीने से ज्यादा बाद हाल में कुछ दिनों पहले ही अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या वापस मुंबई लौटे हैं।