Last updated on April 27th, 2021 at 07:16 am
Rakhi Sawant Shaadi – ‘बिग बॉस 14’ में अपना जलवा दिखाने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) की शादी हमेशा से ही रहस्य्मय बनी हुई है। ‘बिग बॉस 14’ में भी अक्सर राखी को कहते हुए सुना था की उनकी सच में रितेश से शादी हो चुकी है। राखी के पति रितेश को आज तक किसी ने देखा नहीं है और न ही उनकी फोटो सोशल मीडिया पर है। कोई लोग राखी की शादी को सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट मान रहे हैं। लेकिन राखी ने एक बार फिर पति रितेश को लेकर खुलासा करते हुए कहा है कि, मैं अपनी मां जया सावंत जोकि फिलहाल कैंसर से जूझ रही है मैं उनकी कसम खा रही हूं।
Also read – संगीतकार श्रवण राठौर की कोरोना से मौत
रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान राखी ने बताया, मेरी मां से बढ़कर मेरे लिए और कोई नहीं है। मैं कभी झूठ नहीं बोलती हूं। मैं अपनी मां की कसम खाती हूं कि मेरे पति है, मैंने शादी की है लेकिन फिलहाल वह भारत में नहीं है वह आउट ऑफ स्टेशन है।
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने बिग बॉस में भी कई बार इस बात का जिक्र किया की उनकी शादी (shaadi) सही नहीं चल रही है। राखी ने कहा है की,’मै नहीं जानती की मेरी शादी कौनसे मोड़ पर है। अभी भी लॉकडाउन चल रहा है तो मुझे नहीं पता है कि मैं अपने पति के साथ रहूंगी या नहीं। उनका तलाक हो गया है। फिलहाल वह कनाडा में है और अभी वहां का वीजा नहीं दिया जा रहा है।
राखी ने कहा कि उन्हें रितेश के साथ कई रियलिटी शो में आने के लिए ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि उन्हें यह करना चाहिए या नहीं। राखी आगे कहती हैं एक बार उनकी मां ठीक हो जाए, तो वे एक साथ बैठेंगे और आगे की कार्रवाई का फैसला करेंगे।