आज का दिन अनुष्का और विराट के लिए बेहद खास है क्योंकि अनुष्का ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। माँ और बच्चा दोनों ठीक है। आज यानि 11 तारीख अनुष्का और विराट के इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि 11 तारीख को ही दोनों ने शादी की थी और 11 को ही उनके घर लक्ष्मी आयी। विराट और अनुष्का बेहद ही खुश है एक बेटी के पेरेंट बनकर।

11 दिसंबर 2017 को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी हुयी थी। दोनों ने इटली में सीक्रेट वेडिंग की थी जिसकी खबर किसी को नहीं थी। बाद में सोशल मीडिया के जरिये दोनों की शादी की बात पता चली थी। इनकी शादी की तस्वीर और वीडियो भी खूब वायरल हुए थे। अब 11 तारीख को ही उनके घर में लक्ष्मी आई है. आज 11 जनवरी को अनुष्का ने बेटी को जन्म दिया है. तो हुई ना ये तारीख दोनों के लिए बेहद लकी।

anushka and virat1

आपको यह भी बता दे की हाल ही में विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच ही भारत लौट आये थे। इससे पहले वह वनडे टी-20 और पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा थे। कोहली ने ट्विटर पर खुशी जाहिर करते हुए बेहद भावुक लफ्जों में लोगों की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया अदा किया है।

विराट कोहली ने अपनी पापा बनने की ख़ुशी अपने फैन्स के साथ भी शेयर की। उन्हीने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्पेशल नोट लिखा है। वो लिखते है , ‘उनके घर बेटी का जन्म हुआ है और इस बात से वे काफी एक्सटाइटेड है। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा अनुष्का और बच्चा दोनों ठीक है। उन्होंने प्राइवेसी मेन्टेन रखने की अपील की है।

Previous articleसुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ होगी शुरू! लेकिन फैंस हुए नाराज़
Next articleशहनाज़ गिल ने ‘ओ बेटा जी’ गाने पर किया ज़बरजस्त डांस,वीडियो हुआ वायरल