Anushka Sharma Aur Virat Kohali Ki Beti ‘Vamika’ Hui 6 Mahine Ki – बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने 11 जनवरी 2021 को बेटी को जन्म दिया था। हाल ही में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohali) की बेटी वामिका (Vamika) 6 महीने की हुई है। यह मौका विराट और अनुष्का के लिए बहुत खास था। बेटी वामिका के 6 महीने के होने की खुशी को इस कपल ने केक काटकर और तस्वीरें खिंचवा कर सेलिब्रेट किया। विराट और अनुष्का ने अपने इस खास पल की तस्वीर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma ) ने इन तस्वीरों के साथ लिखा, ‘उसकी एक मुस्कान हमारी पूरी दुनिया को बदल सकती है। मुझे उम्मीद है कि हम दोनों उस प्यार पर खरे उतर सकते हैं जिसके साथ आप हमें देखते हैं। प्यारी बेटी को 6 महीने की शुभकामनाएं।’ इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं, कि विराट(Virat Kohali) और अनुष्का बेटी वामिका(‘Vamika) का जन्मदिन किसी पार्क में सेलीब्रेट कर रहे हैं। इस दौरान तीनें ने फैमिली टाइम भी जमकर इंजॉए किया।

आपको बता दें, कि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)ने 11 जनवरी 2021 को बेटी वामिका (Vamika)को जन्म दिया था। वामिका को लेकर विराट(Virat Kohali) और अनुष्का शर्मा बेहद प्रोटेक्टिव रही हैं। आजतक इस कपल ने अपनी लाडली का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है। वामिका के हाफ बर्थडे सेलीब्रेशन की तस्वीरों में भी उनके चेहरे को छुपा लिया गया है।

Previous articleशादी से पहले राहुल वैद्य-दिशा परमार ने एक दूसरे को दिया यह खास तोहफा
Next articleकरीना कपूर के दूसरे बेटे ‘जेह’ की तस्वीर हुई वायरल