Virat And Anushka Are Grateful To Everyone As They Manage To 3.6 Crore In 24 Hours – जैसा की सभी जानते है IPL रद्द होने के बाद लगभग सभी प्लेयर अपने घर जा चुके है। अब विराट कोहली (Virat Kohli) भी अपने परिवार के पास पहुंच चुके है। लेकिन घर पहुंचते ही उन्होंने और अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma ) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और बताया की उन्होंने covid -19 रिलीफ के लिए एक ketto कैंपेन शुरू किया है। जिसके तहत जुड़कर आप फंड दे सकते है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोशल मीडिया अकाउंट पर बात की जानकारी दी है कि क्राउड-फंडिंग प्लेटफॉर्म किटो अभियान के जरिए उन्हें 24 घंटे के अंदर 3.6 करोड़ रुपये का फंड मिला है। इसके लिए इस कपल ने लोगों का आभार जताया है। आपको बता दे की विराट कोहली और अनुष्का ने 2 करोड़ रूपए डोनेट का एलान किया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma) ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘आप सभी की आभारी हूं जिन्होंने अब तक डोनेट किया है। आपके योगदान के लिए शुक्रिया। हमने आधा रास्ता तय कर लिया है, बढ़ते चलें।’ वहीं, विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ’24 घंटे से भी कम समय में 3.6 करोड़! रेस्पॉन्स से खुश हूं। हमारे लक्ष्य को पूरा करने के लिए संघर्ष करते रहें और देश की मदद करें। धन्यवाद।

आपको बता दे अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का यह अभियान लगातार 7 दिनों तक चलेगा। इस अभियान से इकट्ठे किए गए पैसे ACT ग्रांट्स नामक संस्था को दिए जाएंगे। इस अभियान के जरिए जुटाए रुपये से ऑक्सीजन, मेडिकल मैनपॉवर, वैक्सिनेशन और टेलीमेडिसिन की सुविधाओं को लेकर काम किया जा रहा है।

Previous articleशिल्पा शेट्टी के पति, सास-ससुर, बेटे-बेटी और स्टाफ हुए कोरोना पॉजिटिव
Next articleनोरा फतेही का फोटोशूट देखकर बढ़ जाएगी दिल की धड़कन