रुपाली गांगुली (Rupali Ganguli), सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टार हिट सीरियल अनुपमा में अब अनुज और अनुमपा धीरे-धीरे नज़दीक आने लगे है। वहीं बापूजी भी अनुज और अनुपमा के रिश्ते को अपनी मंजूरी दे चुके हैं। ऐसे में फैंस को अब अनुज और अनुपमा की शादी का बेसब्री से इंतजार है। फैंस चाहते हैं कि अनुज और अनुपमा की शादी जल्द से जल्ह हो जानी चाहिए। अब सीरियल्स की दुनिया में कोई भी काम बिना ड्रामे के नहीं होता है। ऐसे में अनुज और अनुपमा शादी से पहले कई तूफानों का सामना करने वाले हैं।

जल्द ही सीरियल अनुपमा में अनुपमा की सौतन की एंट्री होने वाली है। सीरियल बेहद और सिलसिला बदलते रिश्तों का जैसे शोज में काम कर चुकी टीवी अदाकारा अनेरी वजानी (Aneri Vajani) जल्द ही सीरियल अनुपमा में धमाकेदार एंट्री करने वाली हैं। एंटरटेनमेंट वेब पोर्टल आई डब्लू एम बज्ज की एक रिपोर्ट की मानें तो अनेरी वजानी सीरियल अनुपमा में अनुज की एक्स गर्लफ्रेंड का किरदार निभाने वाली हैं।

aneri

अब तक भी अनुज की पर्सनल लाइफ के बारे में सीरियल अनुपमा में किछ नहीं दिखाया गया है। अनेरी वजानी के आने से अनुज की जिंदगी के कई दबे राज खुलने वाले हैं। अनेरी वजानी की एंट्री के बाद अनुपमा के सामने अनुज के कई राज सामने आ जाएंगे। ऐसे में अनुपमा और अनुज की शादी पर भी खतरा मंडरा सकता है।

Previous articleRocky Aur Rani Ki Prem Kahani: 2023 में रिलीज़ होगी अलिअ और रणवीर की यह फ्लिम
Next article‘अटैक’ के लिए रोमांटिक सॉन्ग शूट करेंगे जॉन और जैकलिन फर्नॅंडेज़