Anupama upcoming twist: टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) में अनुज (Anuj) और अनुपमा के बढ़ती नदीकिया देख कर फंस काफी खुश हो रहे है। अनुपमा धीरे-धीरे अनुज के करीब जाने लगी है। ऐसे में अनुपमा के सामने अनुज से जुड़े अतीत के कही राज़ सामने आ रहे है। अब तक सीरियल अनुपमा में आपने देखा की मालविका (Malvika) के क्रिसमस पार्टी में जानकर हंगामा होता है। मालविका अनुपमा को अपनी भाभी बता देती है। अनुपमा के टोकने पर मालविका नाराज़ हो जाती है। ऐसे में अनुपमा मानती है।

anuj and malvika

क्रिसमस पार्टी में मालविका पुरे घरवालों के साथ खूब मस्ती करती है। मालविका की यह खुश ज्यादा देर नहीं टिकने वाली है। मालविका के ज़िन्दगी में एक बड़ा तूफ़ान आने वाला है। जिसके वजह से अनुज और अनुपमा की भी मुश्किलें बढ़ने वाली है। क्रिसमस के तोफे के तोर पर अनुज अपनी सारी प्रॉपर्टी मालविका के नाम कर देगा। अनुज के इस फैसले से मालविका का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंचने वाला है। एक बार फिर मालविका अनुज से नाराज़ होजायेगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अनुज इसबार मालविका को कैसे मनाएगा।

यह शो स्टार (Star Plus) प्लस का सबसे हिट शो है। इस सीरियल में अनुपमा की भूमिका रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) निभा रही है। और वही वनराज शाह की भौमिका सुदंशु पांडेय (Sudanshu Pandey) और अनुज कपाडिया की भूमिका गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) निभा रहे है।