Vicky Jain Sang Jaldi Shadi Karne Wali Hai Ankita Lokhande – अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अपने एक्टिंग के दम पर अपनी एक खास पहचान बना ली है। लेकिन अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है अंकिता। आपको बता दे अंकिता बिज़नेसमैन विक्की जैन (Vicky Jain) को पिछले 3 साल से डेट कर रही है। अब खबरें आ रही है की दोनों जल्द शादी करने जा रहे है।

ankita lokhande and vicky jain

दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अपने शादी के प्लान्स के बारे में बताया है। यूं तो अंकिता लोखंडे विक्की जैन को लेकर अपना प्यार जाहिर करने से कभी नहीं हिचकिचातीं। उधर अंकिता के फैन्स भी जल्द दोनों को शादी के बंधन में बंधते देखना चाहते हैं। इसी बीच अब अंकिता ने खुद इस बात पर फैन्स के साथ अपने मैरिज प्लान्स शेयर किये। अंकिता ने बताया कि -‘ शादी एक ऐसी चीज है जो बहुत खूबसूरत है। हां, मैं अपनी शादी को लेकर सुपर एक्ससाइटेड हूं जो जल्द ही होने वाली है । मुझे वाकई वो जयपुर-जोधपुर की राजस्थानी ट्रेडिशनल शादियां पसंद हैं । लेकिन मुझे अभी नहीं पता कि क्या प्लान्स सच में बनेंगे।

वैसे आपको बता दे की अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) विक्की जैन (Vicky Jain) से पहले सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी है। दोनों का यह रिश्ता 7 सालो तक था। एक इंटरव्यू में खुद अंकिता सुशांत ने कहा था कि वो दोनों जल्द शादी करेंगे। यहां तक कि सुशांत के जाने के बाद अंकिता ने बताया था कि सुशांत से शादी करने के लिए उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों जैसे सुल्तान , हैप्पी न्यू ईयर को भी छोड़ दिया था।

ankita and sushant

पिछले साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे। इस खबर से अंकिता ( Ankita Lokhande) भी टूट सी गई थीं। बहरहाल अब अंकिता कब विक्की जैन(Vicky Jain) के साथ सात फेरे लेने वाली हैं ये देखना फैन्स के लिए काफी दिलचस्प होगा।

Previous article‘राधे’ रिलीज होते ही क्रैश हुआ Zee5 का सर्वर, फैंस हुए परेशान
Next articleकोरोना महामारी बीच मदद के लिए आगे आये अमिताभ बच्चन 50 ऑक्‍स‍िजन कंसंट्रेटर करेंगे दान