Last updated on March 8th, 2022 at 08:35 am

Amitabh Bachchan Aur Prabhas Ne Shuru Ki Film Ki Shooting – बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan ) और साऊथ के सुपरस्टार बाहुबली प्रभास ( Prabhas) जल्द ही एकसाथ नज़र आनेवाले है। दोनों कलाकार निर्देशक नाग अश्विन की साइंस-फिक्शन फिल्म में काम करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में शुरू कर दी है। अमिताभ ने इस खबर को खुद अपने फैंस के साथ साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस फिल्म में पहली बार अमिताभ बच्चन और प्रभास एकसाथ नज़र आएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

आपको बता दे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बाहुबली प्रभास ( Prabhas) के साथ काम करने की अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म भारत की सबसे बड़ी फिल्म साबित होने वाली है। फिल्म में भारी भरकम वीएफएक्स का भी इस्तेमाल होगा। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल 2022 में पूरी होगी। बताते चलें कि इस फिल्म में इन दोनों महारथी के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी। तीन बड़े कलाकारों को एक साथ किसी फिल्म में देखने के लिए जाहिर है फैंस बेहद एक्साइटेड होंगे।

prabhas

प्रभास (Prabhas) के वर्कफ़्रंट की बात करे तो वह जल्द ही एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ फिल्म ‘राधे श्याम’ में नज़र आएंगे। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में फिल्म ‘गुडबाय’ (GoodBye) के लिए अपना शॉट दिया है, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना स्क्रीन शेयर करेंगी। दीपिका पादुकोण की बात करें तो वह शाहरुख के साथ ‘पठान’, रितिक रोशन के साथ ‘फाइटर’, अमिताभ बच्चन के साथ ‘द इंटर्न’ के अलावा शकुन बत्रा की एक फिल्म में भी काम कर रही हैं। दीपिका जल्द ही रणवीर सिंह के साथ कबीर खान की फिल्म ’83’ में भी नजर आएंगी।

Previous articleशार्ट फ्रॉक पहन रश्मि देसाई ने ढाया कहर,इंटरनेट पर मचा हंगामा
Next articleफातिमा सना शेख का नया फोटोशूट, दिखा हॉट अंदाज़