Amitabh Bachchan Aur Jaya Bachchan Ki Shadi Ko Pure Huye 48 Saal – आज यानि की 3 जून 2021 को बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनकी पत्नी एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) की शादी को 48 साल पुरे हुए। इस खास मौके पर अमिताभ जी ने अपने सोशल मीडिया पर शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की है। पिछले 48 साल से जया जी और अमिताभ साथ है वह दूसरों के लिए एक आदर्श कपल है,बल्‍क‍ि वो दोनों एक ऐसे कपल के रूप में जाने जाते हैं, जिन्‍होंन प्‍यार और विश्‍वास के रिश्‍ते को पूरे सम्‍मान के साथ निभाया है।

3 जून 1973 को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan ) और जया बच्चन ( Jaya Bachchan) की शादी हुई थी। इनकी शादी की कहानी भी काफी रोमांचक है अमित जी ने एक बार कहा था,’कि बात उस दौरान की है जब जया और मैं ‘जंजीर’ फिल्म में काम कर रहे थे। टीम ने फैसला लिया था कि अगर फिल्म सफल होगी तो हम सभी लंदन छुट्टियों पर जायेंगे। लंदन ट्रिप के बारे में मैंने बाबूजी को बताया, उन्होंने पूछा कि मेरे साथ और कौन-कौन जा रहा है?’अमिताभ जी ने आगे कहा जया का नाम सुनते ही बाबूजी ने कहा शादी किये बिना तुम दोनों नहीं जा सकते। हमने जल्द ही सब कुछ ऑर्गेनाइज किया और अगले ही दिन शादी की और फिर लंदन के लिए निकल गए।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

अमिताभ बच्‍चन(Amitabh Bachchan) ने इंस्‍टाग्राम पर शादी की दो अनदेखी तस्‍वीरों का कोलाज शेयर किया है। इनमें से एक में वह जया(Jaya Bachchan)
की मांग में सिंदूर भर रहे हैं, जबकि दूसरे में विवाह की रस्‍म अदायगी हो रही है। अमिताभ ने कोलाज शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा है, ‘3 जून, 1973… हमारी सालगिरह पर आप सभी का बधाइयों के लिए आभार।’

बता दें कि शादी के बाद जया बच्चन(Jaya Bachchan) ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। हालांकि उन्हें कई साइड रोल में देखा गया है। आज जया बच्चन राजनीति का रुख कर चुकी हैं और हमेशा अपने बयान के वजह से सुर्ख़ियों में रहती है।

Previous articleकरण मेहरा को उनकी पत्नी निशा रावल के शिकायत पर पुलिस ने किया गिरफ्तार,जमानत पर छूटे
Next articleNCB को दिए बयान में रिया चक्रवर्ती ने सुशांत और उनके बहन – जीजा पर लगाए गंभीर आरोप