अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘चेहरे’ (Chehre) का ट्रेलर आज रिलीज़ हो चूका है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के अलावा इमरान हाश्मी ( Emraan Hashmi) भी नज़र आएंगे। इस ट्रेलर में आपको रिया चक्रवर्ती (Ria Chakraborty) की भी झलक दिखयी देगी। यह फिल्म (Chehre) 9 अप्रैल को थेटर में रिलीज़ होने जा रही है।
यह ट्रेलर सस्पेंस से भरी हुयी है। ट्रेलर की शुरुआत ही बेहतरीन तरीके से की गयी है। बर्फ से ढके पहाड़ के ऊपर एक तेज गाड़ी जाती हुयी नज़र आ रही है। साथ ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का बैकग्राऊँड में डायलॉग चल रहा है जो की एकदम दमदार है। इस वीडियो के शुरुआत में अमिताभ कहते नजर आ रहे हैं, ‘अगर आपमें से किसी ने कोई अपराध या जुर्म किया हो तो बहुत संभल के यहां से गुजरिएगा, क्योंकि ये खेल आपके साथ भी खेला जा सकता है।’ अमिताभ के इस डायलॉग में फिल्म की पूरी कहानी नजर आ रही है।
इस फिल्म (Chehre) को रूमी जाफरी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के पोस्टर से रिया चक्रवर्ती (Ria Chakraborty) को दूर रखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है की फिल्म के मेकर्स को लग रहा है फिल्म के प्रमोशन में रिया चक्रवर्ती (Ria Chakraborty) का चेहरा देख कर सुशांत के फैंस कंही भड़क ना जाये जिससे फिल्म को नुकसान हो सकता है। हालांकि आप ट्रेलर में रिया चक्रवर्ती की एक छोटी सी झलक देख पाएंगे। इस फिल्म (Chehre) में अमिताभ और इमरान के अलावा अन्नू कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, धृतिमान चक्रवर्ती, रघुवीर यादव और सिद्धांत कपूर जैसे ऐक्टर्स भी हैं।