Aamir Khan :बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने आज यानि 15 मार्च को सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया। इसकी जानकारी उन्होंने (Aamir Khan) अपने ट्वीटर और इंस्टाग्राम अकाउंट दोनों पर दी है। पोस्ट में उन्होंने अपने फैंस को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है की उनका यह लास्ट पोस्ट है।

आमिर खान (Aamir Khan) ने अपने पोस्ट में लिखा है,’हेलो दोस्तों, मेरे जन्मदिन पर आपके प्यार के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया। मै आप लोगों को बताना चाहता हूँ की यह मेरा लास्ट पोस्ट है। मैंने फैसला किया है कि मैं यह दिखावा करना बंद कर दूं कि मैं बहुत ऐक्टिव हूं। आपलोगों से बात होती रहेगी आपको बता दें कि आमिर खान प्रोडक्शन ने अपना एक सोशल मीडिया पेज बनाया है और उसी के जरिए मैं आपलोगों के संपर्क में बना रहूँगा। ‘

पिछले काफी समय से आमिर खान (Aamir Khan) अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ पर लगातार काम कर रहे है। इस फिल्म आमिर खान (Aamir Khan) के अलावा करीना कपूर भी नज़र आएगी। आमिर खान (Aamir Khan) की यह फिल्म दिसंबर में रिलीज़ होने की उम्मीद है। पिछली बार आमिर खान (Aamir Khan) अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख के साथ फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में नजर आए थे।

Previous articleइस दिन रिलीज़ होगी अक्षय की फिल्म ‘सूर्यवंशी’
Next articleजसप्रीत बुमराह ने संजना गणेशन संग की शादी