यूँ तो सलमान खान और शाहरुख़ खान के चाहने वाले तो बहुत है। दर्शको को हमेशा इनकी फिल्म का इंतज़ार रहता है। सलमान और शाहरुख़ के फैंस के लिए एक बड़ी खुसखबरी आयी है। दरसल आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ में शाहरुख़ और सलमान नज़र आनेवाले है। खबरे है की इस फिल्म में दोनों के ही किरदार एकदम अनोखे और मज़ेदार होंगे।
इस फिल्म में शाहरुख़ खान और सलमान खान का कैमिओ नज़र आएगा जो की फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म मिड 90 के दशक के बैकड्रॉप पर बनी है। शाहरुख इसमें ‘दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे’ के राज मल्होत्रा के रोल में दिखेंगे। वहीं सलमान खान से अभी भी बात चल रही है। उम्मीद है कि वह प्रेम के रोल में दिखाई देंगे।
सलमान खान ने अपनी कई सारी फिल्मो में ‘प्रेम’ का किरदार निभाया है जैसे की ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम साथ साथ है’, ‘हम आपके है कौन’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ फिल्मो से उन्हें अपने दर्शको से खूब प्यार मिला है। आमिर भी उसी ‘प्रेम’ को दर्शको के सामने लाना चाहते है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पहले उनके ‘करण अर्जुन’ वाले रोल को लाने पर बात चल रही थी फिर प्लान कैंसल हो गया। अब देखना है की आमिर, सलमान के किस प्रेम के किरदार को बड़े परदे पर दिखाएंगे।
दिसबंर 2021 को रिलीज़ होगी फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में आमिर का किरदार 5 दशकों में दिखाया जाएगा। हर दशक के आइकॉनिक मोमेंट्स स्क्रीनप्ले में बुने जाएंगे। इसके लिए शाहरुख प्रॉस्थेटिक्स और वीएफएक्स से 1995 जैसे यंग दिखाई देंगे। फिल्म में करीना कपूर भी हैं, यह दिसंबर 2021 में रिलीज होगी।