KRK review Alia’s Gangubai Kathiawadi: आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी आज 25 फरवरी 2022 सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। ऐसे में आलिया भट्ट के फैंस काफी ज्यादा खुश हैं और लंबे समय के बाद किसी फिल्म को लेकर इतने खुश हुए हैं। संजय लीला भंसाली की ये फिल्म काफी समय से चर्चा में हैं। ऐेसे में केआरके का वीडियो वायरल हो रहा है जो कि इस फिल्म की बुराई करते नजर आ रहे हैं।

केआरके ने वीडियो शेयर कर आलिया भट्ट की फिल्म के फर्स्ट हाफ को सिरदर्द बताया है। इसके अलावा केआरके ने गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर कई ट्वीट भी किए हैं। गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर किए गए ट्वीट की वजह से कुछ लोग केआरके पर चढ़ गए हैं तो कुछ लोग उनके समर्थन में भी नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है।

केआरके इससे पहले ट्विटर पर ट्वीट कर चुके हैं। इस ट्वीट में लिखा है, ‘मेरे कुछ दोस्तों ने गंगूबाई काठियावाड़ी देखी है और उन्होंने मुझे सलाह दी है कि इस फिल्म को देखने जाने से पहले अपने साथ पेन किलर रख लें। अब मैं यह फिल्म देखने जा रहा हूं और मैंने अपनी जेब में दो टैबलेट भी रखे हैं।

घंटों बाद केआरके ने एक अन्य ट्वीट में गंगूबाई काठियावाड़ी के फर्स्ट हाफ की जानकारी दी है। वीडियो में केआरके ने कहा है कि संजय लीला भंसाली की इस फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी सिरदर्द है और वह दूसरा पार्ट देखने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।

केआरके ने इस फिल्म को पूरी तरह से सिरदर्द बताया है और उनका बयान खबरों का हिस्सा है। स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे कुछ सितारों की बात करें तो उन्होने ये फिल्म देखी थी और इसकी काफी ज्यादा तारीफ की थी।