Last updated on March 8th, 2022 at 08:32 am

अलिअ भट्ट (Alia Bhatt) जल्द ही बड़े परदे पर नज़र आने वाली है, उनकी आने वाली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है। यह फिल्म को संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने डायरेक्ट किया है। बताया गया था कि ये फिल्म 6 जनवरी, 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हालांकि आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर, राम चरण और अजय देवगन अभिनीत एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ 7 जनवरी, 2022 को रिलीज होने वाली थी। बॉक्स ऑफिस पर इस क्लैश से बचने के लिए संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाया था। अब गंगूबाई काठियावाड़ी की एक नई रिलीज डेट सामने आई है।

alai bhatt

अब यह फिल्म 25 फरवरी, 2022 को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में घोषणा की और यह भी पता चला कि फिल्म का प्रीमियर बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा। मेकर्स ने यह भी खुलासा कर दिया है कि 25 फरवरी के दिन गंगूबाई काठियावाड़ी सिनेमाघरों में ही दस्तक देगी। इस फिल्म को बड़े परदे पर देखने के लिए दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ लीड रोल में बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) भी दिखाई देंगे। ‘आरआरआर’ से पहले इस आलिया और अजय की जोड़ी ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में दिखाई देंगी।

वहीं दूसरी ओर आ रही जानकारी के मुताबिक अगर आलिया भट्ट और अजय देवगन की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ 25 फरवरी के दिन रिलीज होती है, तो इसकी टक्कर सीधे रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर ‘जयेशभाई जोरदार’ (Jayeshbhai Jordaar) से होगी। रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार वाईआरएफ द्वारा निर्मित है। अब आने वाले समय में देखना यह है कि ‘जयेशभाई जोरदार’ के मेकर्स अपनी रिलीज को बदलते हैं या फिर वो इस क्लैश के लिए तैयार हैं।