Last updated on March 8th, 2022 at 08:32 am
Gangubai Kathiawadi trailer: अलिअ भट्ट की आने वाली फिल्म ‘गंगूबाई कथिआवादी’ का ट्रेलर आज सुबह रिलीज़ हुआ है। दर्शको को यह ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है। इस फिल्म में अलिअ भट्ट वेश्या का किरदार निभाती दिखेंगी, जिसे धोखे से जिस्मफरोशी के धंधे में डाल दिया गया। इस फिल्म का निर्देशन डायेक्टर संजय लीला भंसाली ने किया है, जो इस दौर के सबसे सफल निर्देशकों में से एक हैं। गंगूबाई काठियावाड़ी संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट की साथ में पहली फिल्म है, जिस कारण इस हर कोई इससे बहुत सारी उम्मीदें पाले बैठा है। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद इतना तो पक्का हो गया है कि यह साल 2022 की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक होगी।
गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया भट्ट कहीं नजर नहीं आती हैं, ट्रेलर देखकर लगता है कि उन्होंने गंगूबाई के किरदार को घोलकर पी लिया था। फिल्म का टीजर देखकर लोगों को जरूर लगा था कि आलिया भट्ट इस किरदार को शायद उतनी अच्छी तरह से नहीं निभा पाएंगी, जितनी खूबसूरती से दीपिका या प्रियंका निभा सकती थीं लेकिन ट्रेलर ने दर्शकों की यह गलतफहमी दूर कर दी है। फिल्म के ट्रेलर में आलिया भट्ट अपनी अदाकारी से ना केवल दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब रहती हैं बल्कि यह भी बता देती हैं कि यह उनके करियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस होने वाली है।
अगर बात संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन की करें तो उन्होंने गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी एक लाइट फिल्म बनाकर भारी-भरकम पीरियड ड्रामा से ब्रेक लिया है। पद्मावत और बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों के दौरान उन पर काफी दवाब रहा होगा क्योंकि ये काफी महंगी फिल्में थीं लेकिन गंगूबाई काठियावाड़ी के दौरान उन पर यह दवाब नहीं होगा। फिल्म को संजय लीला भंसाली ने अपने ही अंदाज में शूट किया है, जिसमें बड़े-बड़े सेट और कमाल की लाइटिंग नजर आएगी।
इस फिल्म में अलिअ भट्ट के आलावा कई बड़े सितारे भी है, अजय देवगन, हम कुरैशी, विजय राज़, जिम सरभ, सीमा पाहवा, और शांतनु माहेश्वरी जैसे कलाकार भी है। यह फिल्म सिनेमा घरो में 25 फेरवारी को रिलीज़ की जाएगी।