72 Berlin Film Festival: संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे निर्देशक हैं, जिनकी फिल्मों को देखने के लिए दर्शक हमेशा बेसब्र रहते हैं। जल्द ही उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) बड़े परदे पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) गंगूबाई की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद ये साफ जाहिर है कि आलिया ने गंगूबाई के किरदार में खुद को ढ़ालने के लिए कड़ी मेहनत की है। अपनी आगामी फिल्म के प्रमोशन में भी संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में यह दोनों गंगूबाई काठियावाड़ी के ग्रैंड प्रीमियर को अटेंड करने के लिए बर्लिन पहुंचें थे।
दरअसल 72वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का ग्रैंड प्रीमियर हुआ। फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म का रिस्पॉन्स देखने के लिए आलिया भट्ट, संजय लीला भंसाली और निर्माता जयंती लाल गढ़ा खुद फिल्म फेस्टिवल को अटेंड करने के लिए पहुंचें थे। अपनी फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर के खास मौके पर इन तीनों ने रेड कार्पेट पर वॉक किया और जमकर कैमरा के लिए पोज दिए। आलिया भट्ट इस दौरान सफेद रंग की साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं। वह रेड कार्पेट पर अपने फैंस का धन्यवाद भी करती हुई नजर आईं।
गंगूबाई काठियावाड़ी को दर्शकों और समीक्षकों से फिल्म फेस्टिवल में बहुत ही प्यार और सरहाना मिली। आलिया भट्ट को दर्शकों ने गंगूबाई के रूप में खूब पसंद किया और सराहा। बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अटेंड करने पहुंचीं आलिया भट्ट ने ऑडियंस के सामने गंगूबाई का सिग्नेचर स्टेप किया। संजय लीला भंसाली और जयंती लाल गढ़ा ने भी फिल्म फेस्टिवल में मौजूद ऑडियंस से मंच पर बात की। इसके अलावा रेड कार्पेट पर इन तीनों ने जमकर पोज दिए।
गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया। फिल्म में आलिया भट्ट गंगूबाई के कमाठीपुरा पहुंचने से लेकर उनके राजनैतिक सफर की कहानी को बड़ी ही खूबसूरती से दर्शाएंगी। इस फिल्म की शूटिंग साल 2019 में शुरू हुई थी। हालांकि कोविड की वजह से इस फिल्म की शूटिंग रुक गई थी, जो बीते साल 2021 में पूरी हुई थी। इसके बाद आलिया ने अपना नया लुक शेयर किया। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद लोग ‘गंगूबाई’ का बड़ी ही बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं।