Last updated on March 3rd, 2021 at 05:29 am

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानि की अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। जबसे फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया है तभी से फैंस के बीच चर्चा का विषय बानी हुई है। खबरों के मुताबिक इस फिल्म में अक्षय के ऑपोज़िट कृति सैनन नज़र आएंगी। अब एक लेटेस्ट खबर आ रही है की इस फिल्म में अब अरशद वारसी की एंट्री होने जा रही है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के मेकर्स एक ऐसे ऐक्टर की तलाश में थे जो अक्षय की कॉमिक टाइमिंग को मैच कर सके। ऐसे में मेकर्स को अरशद वारसी से बेहतर कोई नहीं लगा। अरशद अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते है। अपनी कॉमेडी के जरिये अरशद ने लोगो को खूब एंटरटेंट किया है। ऐसे में मेकर्स की पहली पसंद अरशद ही थे। फिल्म में अरशद अक्षय के एक दोस्त की भूमिका में दिखाई देंगे। अरशद के कैरक्टर में कई शेड्स होंगे और उनका लुक भी एकदम अलग होगा।

arshad warsi in bacchan panday

इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2021 से जैसलमेर में शुरू होगी। अक्षय कुमार और अरशद वारसी पहली बार साथ नज़र आएंगे वैसे तो दोनों जॉली एलएलबी में काम कर चुके है पर दोनों साथ नज़र नहीं आये थे। यह पहला मौका है जब फैंस अपने दोनों चहेते कलाकरो को साथ देखेंगे। कृति सैनन एक जर्नलिस्ट का किरदार निभाएंगी। यह दूसरा मौका होगा जबकि कृति अक्षय के साथ दिखाई देंगी।

Previous articlecoolie no 1 trailer : वरुण धवन दिखे गोविंदा के अंदाज़ में
Next articleसुशांत सिंह राजपूत बने साल 2020 के सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले सेलिब्रिटी