वैसे तो अक्षय की फिल्म ‘लक्ष्मी’ को रेटिंग्स अच्छे नहीं मिले फिर भी इस फिल्म OTT प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा देखने वाली फिल्म का ख़िताब हासिल कर लिया। अक्षय की अभिनय की तारीफ हर जगह हो रही है। अक्षय ने एक शो में कहा था “उनकी माँ अक्षय के हर जन्मदिन पर किन्नरों घर पर बुला के पैसे और तोहफे देती थी और किन्नर अक्षय को आशीर्वाद देते थे। उनके ही आशीर्वाद से ये फिल्म ‘लक्ष्मी ‘ अक्षय की झोली में आयी।
अब खबरे आ रही है की अक्षय कुमार ने डायरेक्टर मुदस्सर अजीज की एक कॉमिडी फिल्म साइन की है।इस फिल्म के लिए अक्षय को 100 करोड़ फीस ऑफर की गयी है। इस फिल्म को वसु और जैकी भगनानी प्रोडूस कर रहे है। अक्षय की अपकमिंग मूवी ‘बेल बॉटम ‘ को भी जैकी भगनानी ने ही प्रोडूस किया है। इस फिल्म में अक्षय के साथ वाणी कपूर, हुमा कुरैशी नज़र आएँगी। इस फिल्म ‘बेल बॉटम ‘को रंजीत तिवारी ने डायरेक्ट किया है।
अक्षय की अगली कॉमेडी फिल्म के लिए ‘बेल बॉटम ‘ की शूटिंग शुरू होते ही की गयी थी। और अक्षय ने फिल्म की स्टोरी सुनने के बाद तुरंत हां कर दी। खबरे है की इस फिल्म का बजट करीब 35 से 45 करोड़ का है पर अक्षय को 100 करोड़ की भारी फीस ऑफर करने के बाद फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ पहुँच गया है।
एक सूत्र ने बताया है कि इस फिल्म को अक्षय कुमार केवल 45 दिन की शूटिंग में पूरा कर देंगे। इस कारण इस फिल्म में घाटा होने की गुंजाइश कम हो जाएगी क्योंकि फिल्म सैटलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स से ही अपनी आधी लागत निकाल लेगी। बाकी की लागत थिअटर से निकल आएगी जो केवल 50-60 करोड़ के आसपास होगी।